Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडताज़ा ख़बरेंदेशराजनीतिरामगढ़सरायकेला

पलामू में मतगणना की तैयारी पुरी बी डी हैट्रिक लगाएंगे या खुलेगा ममता का भाग्य

पलामू लोकसभा चुनाव में मतगणना की मेदनी नगर में तैयारी पूरी हो चुकी है। मंगलवार को सुबह से जैसे-जैसे मतगणना के लिए ईबीएम खुलेगा वैसे-वैसे उम्मीदवारों का बंद किस्मत का पिटारा खुलने लगेगा

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा से पलामू लोकसभा चुनाव में मतगणना की मेदनी नगर में तैयारी पूरी हो चुकी है। मंगलवार को सुबह से जैसे-जैसे मतगणना के लिए ईबीएम खुलेगा वैसे-वैसे उम्मीदवारों का बंद किस्मत का पिटारा खुलने लगेगा।


वैसे तो इस बार पलामू लोकसभा चुनाव क्षेत्र में नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं , जिनके का किस्मत की ताला मतगणना कुंजी से खुलेगा। किंतु पलामू लोकसभा चुनाव मे तस्वीर साफ है की मुख्य मुकाबले में एनडीए तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी क्रमशः विष्णु दयाल राम तथा ममता भुईयां ही है। क्योंकि बसपा के प्रत्याशी पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा मुकाबला को त्रिकोणीय बनाने में सफल होते नहीं दीख रहे हैं। ऐसे में एनडीए के प्रत्याशी बी डी राम हैट्रिक लगाएगें अथवा ममता भुईयां इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मैदान मार लेगी यह मंगलवार को तय हो जाएगा।

अनुमान लगाया जा रहा है कि दोपहर 12:00 बजे तक पलामू लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो सकती है, क्योंकि तब तक जो प्रत्याशी एक दूसरे को पछाड़कर अच्छा खासा लीड ले लेगा तो उसके पक्ष में रुझान रिजल्ट में भी तब्दील हो सकता है। क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि भले ही पलामू लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मुकाबला एनडीए तथा इंडिया गठबंधन के बीच कांटेदार बताई जा रही हो किंतु जीत हार का फैसला हजार के बजाय लाख में ही होगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!