
NHAI(भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण)ने सम्पूर्ण देश में टोल टैक्स की दरों में वृद्धि का निर्णय लिया।टोल दरों में वृद्धि पूर्व में अप्रैल माह से ही प्रभावी होनी थी परंतु देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह वृद्धि टाल दी गई थी।चुनाव हो जाने के उपरांत NHAI ने शुल्क में वृध्दि लागू कर दी है सोमवार से लगभग 5% बड़ी हुईं दरों से टोल शुल्क लागू हो जाएगा ।