मंदसौर जिले में हल्की बारिश होने से आमजन को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है आपको बता दे की पिछले महीने सूर्य देवता अपने पूरे उग्र रूप में थे जिले का तापमान 40 डिग्री से लेकर 48 डिग्री तक पहुंच चुका था लेकिन पिछ्ले दिनो चली हवाओं ने गर्मी में थोड़ी राहत प्रदानकी वही कही कही जिले मैं हुई हल्की बारिश के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई है वही मौसम विभाग ने सूचना दि है कि अब की बार मध्य प्रदेश में मानसून समय से पहले आ जाएगा पूरे राज्य में लगभग लगभग 15 जून से लेकर 25 जून तक बारिश हो जाएगी
मंदसौर से रिपोर्टर निरंजन लोहार