*बस स्टैण्ड टोडीफतेहपुर मैं वाटर कोल्ड लगाया गया*
टोडीफतेहपुर(झांसी)मैं अधिक गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत टोडीफतेहपुर के बस स्टैंड पर पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गयी हैं। जिससे आमजनो एवं नगर वासियों तथा क्षेत्र वासियों को यात्रियों को भीषण गर्मी मैं पानी की किल्लत को देखते हुए नगर अध्यक्ष के द्वारा ठंडे पीने के वाटर कोल्ड पानी की 24 घंटे व्यवस्था रहेगी आम लोगों ने सराहनीय कदम बताया है और नगर पंचायत टोडीफतेहपुर चेयरमैन और स्थानीय प्रशासन को साधुवाद दिया।