कांठ (पंकज कुमार)। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय शैक्षिक नवाचार संगोष्ठी एवं वार्षिक अधिवेशन 2024 का आयोजन अंबर होटल लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रदेश के 150 से ज्यादा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक पवन सचान ने जनपद मुरादाबाद के कांठ नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय माननगर की प्रधानाध्यापिका भुवनेश कुमारी और क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की सहायक अध्यापिका योगिता को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया है।
इस अधिवेशन में विषयगत कार्यशाला, सहयोगात्मक कार्य, नवाचारी शिक्षकों का प्रस्तुतीकरण, शिक्षकों के नवाचारों का प्रयोग शिक्षकों और बच्चों तक पहुंचाकर उन्हें लाभांवित करने पर चर्चा परिचर्चा हुई। इसके बाद सभी पदाधिकारियों को संयुक्त निदेशक एस सी ई आर टी पवन सचान, सहायक उप निदेशक अजय गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और राष्ट्रीय सचिव सी एल रोज ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ टीचर्स द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस संगोष्ठी में प्राथमिक विद्यालय माननगर कांठ की प्रधानाध्यापक भुवनेश कुमारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की शिक्षिका योगिता, रंजीता, डॉ. नमिता मधुकर आदि शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। जिससे इन बेसिक शिक्षिकाओं में उत्साह और उमंग दिखाई दे रही है।