*सरमथुरा उपखंड के बड़ागांव में भीषण गर्मी के मौसम की वजह से पानी के लिए लोग परेशान हैं*
रिपोर्ट नाहर सिंह मीना धौलपुर
01 जून!
टैंकरों से पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है जन सेवा में गांव के कुछ भामाशाह के लोग टैंकर से पानी की व्यवस्था कर रहे हैं फिर भी पानी की पूर्ति नहीं हो रही है इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरस रहे है जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है बड़ा गांव की तरफ यहां पानी की सबसे ज्यादा किल्लत गर्मी के मौसम में हो रही है टैंकरों से भी जल की सप्लाई पूरी नहीं हो पा रही है अतः ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया है कि बड़ागांव में पानी की किल्लत की समस्या को दूर कराया जाए अतः जिला कलेक्टर गांव में आके लोगों की समस्या का निवारण करें