- किशनगंज: पोठिया प्रखंड अंतर्गत छत्तरगाछ एवं आसपास के इलाकों मे शुक्रवार की मध्य रात्रि तेज आंधी तूफान व बारिश ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए. पोठिया प्रखंड के पंचायत छत्तरगाछ, वार्ड संख्या दो के पावर हॉउस के पीछे राजा अंसारी, एवं इस्माइल अंसारी के घर पर विशाल पेड़ गिरने से दो घर उजड़ गए वही कोल्था पंचायत के वार्ड एक की आमना खातून का आंधी तूफान से घर का सारा टीन उजड़ गया और खाने-पीने का अनाज भी बह गया. इनलोगों ने मदद की लगाई गुहार
पोठिया. शुक्रवार की आधी रात को तेज आंधी तूफान व बारिश ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए. प्रखंड के छत्तरगाछ पंचायत वार्ड संख्या दो पावर हॉउस गांव निवासी राजा अंसारी एवं इस्माइल अंसारी के आंधी तूफान के कारण घर पर विशाल पेड़ गिर गया जिससे घर के सदस्य एवं बच्चे बड़ी हादसा का शिकार होते बाल-बाल बचे इस्माइल अंसारी की पत्नी वसिला बेगम ने कहा के हम लोग अपने बच्चों के साथ घर मे सो रहे थे तभी तेज हवा और बिजली कड़कने की आवाज़ से हम लोग उठकर अपने और अपने बच्चों की जान बचाते हुए दूसरे के घर मे जाकर छुप गए अचानक हमारे मकान के पीछे लगा विशाल नीम का पेड़ घर पर गिड़ पड़ा जिससे हमारा घर पेड़ के नीचे दब गया और पेड़ गिरने से घर के लोग बाल-बाल बचे. इस दौरान घर उजड़ने पर लाखों रुपये के नुकसान होने की बात कही है. वहीं, इस आंधी से प्रखंड के कोल्था पंचायत, वार्ड संख्या 01 की आमना खातून का आंधी तूफान से घर का सारा टीन उजड़ गया और खाने-पीने का अनाज भी पानी मे बह गया. इनलोगों ने घर बनवाने एवं अनाज के नुक्सान होने पर जिलापदाधिकारी से मदद की लगाई गुहार
वही छत्तरगाछ, पावर हॉउस मे लगा विशाल पेड़ पावर हॉउस के ट्रांसफार्मर पर गिर गया है. छत्तरगाछ कब्रिस्तान रोड़ के समीप पेड़ गिरने से लगे विद्युत पोल से बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिरा. यह सौभाग्य रहा कि हादसा टल गया. इसके आलावा कई स्थानों पर तेज आंधी के कारण कई घर उजड़े और पेड़ गिरने के कारण तार टूट जाने की सूचना है. बिजली के तार गिर जाने से कई फीडर अंतर्गत बिजली आने वाले गावों में अंधेरा छा गया है. छत्तरगाछ पावर हॉउस कर्मी ने बताया कि सभी टूटे हुए तार को बिजली कर्मी दुरुस्त करने में लगे हैं. तार ठीक होते ही बिजली की आपूर्ति निर्बाध रुप से बहाल कर दी जाएगी.