बेखौफ बदमाशो ने सीएसपी संचालक की गला रेत कर कर दी हत्या,जांच में जुटी पुलिस
(किशनगंज)। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खजुरबाड़ी-शिवगंज के समीप गुरुवार की देर संध्या एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी। हत्या की घटना को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने बेलवा-रामगंज मुख्यपथ के खजूरबाड़ी गांव के समीप सड़क को जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मृतक की शिनाख्त कमरुजमा उर्फ़ साहेब अंसारी (32) वर्ष के रूप में हुई है। युवक शिवगंज चौक पर बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाता था। गुरुवार की शाम करीब सात बजे युवक दुकान बंद घर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान रास्ते मे ही चाकू से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी गयी। जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। स्थानीय ग्रामीण पहाड़कट्टा थाना की गश्ती पर कई सवाल खड़े कर रहे है। एफएसएल टीम शुक्रवार को घटनास्थल पर पंहुची और कई साक्ष्य इकठ्ठा कर जांच के लिए भेजा है। शीतलपुर ग्राम पंचायत के मुखिया मेराज शानी एवं कांग्रेसी नेता सह वार्ड सदस्य सुमेर आलम द्वारा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटाया गया मुखिया मेराज सानी ने पुलिस प्रशासन से दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आवागमन शुरू कराया।
वही घटनास्थल से पुलिस ने एक बैग से मृतक का लेपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है। मौके पर ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह,सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार,पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष चंदन कुमार,पोठिया थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने कहा कि जो भी दोषी है चौबीस घन्टे के अंदर पुलिस के गिरफ्तर में होंगे। वैज्ञानिक अनुसंधान चल रही है। पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वही शीतलपुर पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन पर जमकर किया विरोध ग्रामीणों ने कहा इससे पूर्व भी अपराधियों ने कई घटना को अंजाम दिया है लेकिन बेखौफ़ अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है अगर 24 घंटे के भीतर पुलिस हत्यारे को नहीं पकड़ती है तो हमलोग CBI की मांग करेंगे CBI टीम जाँच करेगी जो दोषी पाया जायगा उसको कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए|