ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशशाजापुर

अपराधियों की धरपकड में मक्सी पुलिस को एक और सफलता स्थाई वारंटीयों की तलाश में 3000 रुपये का ईनामी फरार बदमाश एवं 10-10 वर्ष के 06 स्थाई वारंटीयों को पकडा

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, शाजापुर श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री टी. एस. बघेल व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री गोपालसिंह चौहान के निर्देशन में थाना क्षेत्र में अपराधियों की व गिरफ्तारी / स्थाई वारंटीयों की तलाश व धरपकड हेतु थाना प्रभारी मक्सी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 30.05.2024 को मुखवीर सूचना पर थाना मक्सी के 04 अपराधों में फरार 3000 रुपये का ईनामी बदमाश आरोपी अनीस पिता मजीद खाँ उम्र 45 साल निवासी बावडी मोहल्ला मक्सी तथा माननीय न्यायालय द्वारा जारी 10-10 वर्ष के 06 स्थाई वारंटी 1. पंजाबी पिता राजु उर्फ रज्जु पारदी निवासी अर्जुन नगर इटावा देवास 2. रवि पिता समृत पारदी उम्र 38 साल निवासी आनन्द नगर ब्रीज के नीचे देवास को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. भीमसिंह पटेल, SI घनश्याम बैरागी, SI तेजप्रकाश बौहरे, ASI संतोष रघुवंशी ASI अभिषेक दीक्षित, ASI संजय सवनेर, ASI मदनलाल यादव, HC 164 इन्द्रजीत, HC 227, हिरदेश दांगी, HC 656 राहुल पटेल, HC 116 रशीद कुरैशी HC 167 निलेश जामलिया, आर.570 राहुल जाट, आर. 262 जगदीश, आर. 173 हरेन्द्रसिंह, आर.220 कुमेरसिंह, आर. नवीन यादव की सराहनीय भुमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!