![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
रायगढ़ / वन्देभारत लाइव टीवी न्यूज़ – बलौदा बाजार जिले के अंतर्गत सतनामी समाज के प्रमुख धार्मिक स्थल गिरौदपुरी धाम से लगा हुआ लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर ग्राम के पास पहाड़ी पर गुरु अमरदास गुफा है जहां गुरु गद्दी एवं जोड़ा जैतखाम का स्थापना किया गया यहां प्रतिदिन सुबह शाम पुजा किया जाता है।इसकी स्थापना लगभग 20वर्ष पूर्व की है। इसे बाधिन गुफा के नाम से भी जाना जाता है।गिरौदपुरी मेला के समय गुरु द्वारा पालों चढ़ाया जाता है। उक्त अमर गुफा में जैतखाम को असामाजिक एवं जातिवादी मानसिकता के व्यक्तियों द्वारा 15-16 मई को रात्रि में सुनियोजित ढंग से आरी से जैतखाम को काटा गया था वहीं गुफा में सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाएं गये लोहे के गेट को तोड दिया गया था ।जब पुजारी सुबह पुजा करने अमर गुफा गये तब घटना की जानकारी हुआ । जैतखाम तोड़ें जाने के घटना को लेकर प्रगतिशील सतनामी समाज ब्लाक इकाई पुसौर के प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार से मुलाकात कर अपराधियों की तत्काल CBI जाँच की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रगतिशील छग सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने भी गिरौदपुरी धाम के आसपास क्षेत्र को नशा एवं मांस-मदिरा प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने ,समाज के ऊपर लगातार हो रहे अन्याय अत्याचार के मामले पर अंकुश लगाने सहित अन्य सामाजिक विषयों पर चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से परदेशी रात्रे, इसू बघेल, अरुण बंजारे, दीपक जांगड़े, विष्णु बर्मन,रत्नेश,गोविन्द टंडन,अहिल्या बंजारे,सुरेन्द्र बघेल, राधेश्याम बघेल,सागर बघेल,आत्माराम बघेल,कार्तिकराम,शिब्बू रात्रे, दायानिधि ओगारे,नारायण खूंटे और साथी दशरथ भारद्वाज सहित प्रमुख लोग उपस्थित थे।