शनिवार से नवतपा प्रारंभ हो चुका है। दिन चढ़ने के साथ पारा भी बढ़ने लगा। दोपहर होते ही सड़को व मोहल्ले मे सन्नाटा पसर जाता है।दिन के तापमान के साथ रात मे पारा चढ़ने से पंखे कुलर का असर कम हो जाता है। सूर्यास्त के बाद भी उमस भरी होने लगी है ।मौसम विभाग अनुसार औसतन तापमान अभी 43-44तक बना रह सकता है।
2,506 Less than a minute