शाजापुर, 25 मई 2024/ नगर पालिका शाजापुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. मधु सक्सेना ने बताया कि विगत 24 मई 2024 से नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के मध्य से निकली चिल्लर नदी (चंद्रलेखा) की मां राजेश्वरी माता मंदिर के बड़े पुल के दोनों ओर एवं महुपुरा पुल के दोनो ओर गहरीकरण व साफ-सफाई अभियान जेसीबी, पोकलेन तथा डंपर लगाकर कार्य शुरू किया गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि नालों को नदी में मिलने से रोकने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है, ताकि गंदा पानी नदी में जाकर ना मिले। उन्होंने बताया कि जलकुंभी हटाने के बाद अब नदी में पानी दिखने लगा है। इस दौरान नगर पालिका शाजापुर के कर्मचारीगण भी मौजूद थे।