
जल संकट: सरमथुरा ग्रामीण अंचलों में भीषण गर्मी में गहराया पेयजल संकट, बूंद बूंद पानी को तरस रहा आमजन।
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
25 मई शनिवार।
ग्रामीण अंचलो में इन दिनों गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही हैं। धौलपुर जिले भर में पारा 46 डिग्री के आसपास चल रहा हैं। इस भयंकर गर्मी में ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ हैं। ग्राम पंचायत गोलारी के राजस्व गांव खैमरी जखा के परिंदों और जीव जंतुओं ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए कोसों का सफर तय कर पानी का लाना पड़ता हैं। पंचायत समिति सरमथुरा के राजस्व ग्रामीण क्षेत्रों में
हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन किए गए हैं लेकीन पीएचईडी विभाग द्वारा सुचारू ढंग से नहीं की जा रही जलापूर्ति ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन का कहना है
सरकार द्वारा पानी और बिजली को लेकर दोनों ही विभागो को दिए गए हैं सख्त निर्देश फिर भी पीएचईडी विभाग सरमथुरा पर नही है सरकार के निर्देशों का असर
हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा पानी और बिजली कटौती को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के लगातार दौर जारी है लेकिन फिर भी आम जन को नही मिल रही पानी की समस्या से राहत नलों में नही आता है रोज पानी जिससे गांव के निवासियों को पीने का पानी महंगे दामों पर मंगवाना पड़ रहा हैं। गांव की आबादी सात सौ के लगभग हैं वही पशु बाहुल्य गांव होने के कारण अपने पशुओं को भयंकर गर्मी मे पानी पिलाने के लिए ट्रैक्टर टंकियों से पानी मंगवाना पड़ रहा हैं। गांव में नगरपालिका से नही आ रहा पानी ओर न कोई प्रशासन की ओर से सरकारी टैंकर आदि की व्यवस्था अभी तक की गई हैं।
जिससे ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए नलकूप और हेडपंप खराब पड़े हैं आस पड़ोस के गांवो से एक हजार रुपए देकर ट्रैक्टर टंकियों से पानी मंगवाना पड़ रहा हैं। जिले के आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक मे कई बार बड़े बड़े दावे किए जाते की गर्मी के मौसम मे पीने के पानी के लिए किसी को भी परेशानी नही होगी। लेकिन धरातल की हकीकत जानने के लिए खेमरी गांव के निवासियों से कोई मिले तो पता चले।
खेमरी गांव के निवासी अध्यापक रविन्द्र मीना और ग्रामीण आशाराम मीना ,अशोक मीना भूरी मीना,गुड्डू मीना,लक्ष्मीकांत मीना राजेश मीना ने बताया की हर घर नल कनेक्शन योजना के तहत खेमरी गांव में पानी की पाइपलाइन बिछाई गई तो आस जगी थी। लेकिन जलदाय विभाग द्वारा नही की जाती है पानी की सुचारू रूप से सप्लाई इस संबंध में खेमरी निवासियों ने जलदाय विभाग के अधिकारी एवम जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे गांव खैमरी में पानी को लेकर बहुत परेशान है हमारे गांव खैमरी में कई वर्षो से पानी की बिकराल समस्या है हाल ही में pm द्वारा चलाई जा रही घर घर पानी योजना के अंतर्गत हमारे गांव में सभी घरों में नलों की व्यवस्था की गई लेकिन पानी की टंकी में अभी तक पानी नही आया हाल ही में पांच दिन पहले हमारे गांव के पीने के लिए एक ही कुआ था जिसमे एक जानवर गिरने से पानी पूरा बेकार हो गया अब पीने के लिए भी पानी 3 किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा है कृपया जिसकी कई बार शिकायत कर चुके है मगर कोई सुनवाई नहीं हुई आपसे विशेष अनुरोध है के इस मामले को गंभीरता से ले में और पानी की टंकी में तुरंत पानी की व्यवस्था करते हुए पूरे गांव खैमरी को राहत प्रदान करे ।