Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

वनांचल माडल स्कूल कुसमी में

शिक्छको की मेहनत रंग लाई

राकेश सोनी /सीधी मध्यप्रदेश

वनांचल क्षेत्र कुसमी का मॉडल स्कूल

शिक्षकों की मेहनत रंग लाई 93 विद्यार्थी से बढ़ कर संख्या हुई 309

85 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

सीधी 22 मई 2024
जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र कुसमी में स्थित शासकीय मॉडल स्कूल कुसमी में कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। इस विद्यालय की शुरुआत 2012 में हुई थी जो उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी में संयुक्त रूप से संचालित था। प्रारंभ में विद्यालय का कोई स्टाफ नहीं था, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अध्ययन अध्यापन का कार्य कराया जाता था। वर्ष 2020 -21 में जब विद्यालय को पृथक से भवन की सुविधा उपलब्ध कराई गई तब विद्यार्थियों की संख्या मात्र 93 थी। नये शिक्षकों की नियुक्ति के साथ प्राचार्य और शिक्षकों के प्रयास से छात्र संख्या में वृद्धि हुई। वर्तमान में इस विद्यालय में 309 छात्र अध्ययनरत हैं। इस वर्ष कक्षा 12वीं में विद्यालय के 32 छात्रों में से 27 छात्र उत्तीर्ण हुए जिनमें 17 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए और परीक्षा परिणाम 85 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत रहा।

विद्यालय में खेल सामग्री के साथ कंप्यूटर, लाइब्रेरी तथा सुविधायुक्त लैब है। ग्रामीण परिवेश के कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम थी जो विद्यालय की सबसे बड़ी समस्या थी। प्राचार्य और सभी शिक्षकों द्वारा अभिभावकों के सहयोग से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया गया प्रयास वर्ष की उनकी सबसे बड़ी सफलता में से एक है। अब छात्र विद्यालय में नियमित आते हैं तथा ड्रॉप आउट छात्रों की संख्या में भी कमी आई है। समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग द्वारा छात्रों को कैरियर के विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी प्रदान की जाती है। आनंद सभा के आयोजन द्वारा छात्रों के जीवन में सकारात्मक पहलू और मानवीय मूल्य से अवगत कराया जाता है ताकि छात्र का समग्र विकास हो सके। विगत 2 वर्ष से ब्लॉक लेवल पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय प्रथम स्थान पर रहा है।

प्राचार्य राजकुमार सिंह कहते हैं कि यह उपलब्धि वरिष्ठ अधिकारियों के समय-समय पर स्कूल का भ्रमण और मोटीवेशन एवं शिक्षकों की अटूट मेहनत के कारण प्राप्त हुई है।

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!