प्रयागराज मेजा भारतीय जनता पार्टी एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा यमुना पार में इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के केंद्रीय कार्यालय पर एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक सम्मेलन संपन्न हुई इस अवसर पर प्रदेश सहसंयोजक सुनील जी ने कहा कि देश में दो विचारधाराए पनप रही हैं एक विचारधारा राष्ट्रवादी और दूसरी विचारधारा के पोशाक टुकड़े-टुकड़े गैंग आज हमें राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत-प्रोत होकर 400 पर नारा नहीं यह माला है इस माला में एक फूल नीरज के रूप में भेजेंगे वह दिन याद करिए जब हम कहीं यात्रा पर जाते थे हमें आवाज सुनाई देती थी किसी अनजान वस्तु को न छुए उसमें बम हो सकता है आज यह आवाज कानों तक नहीं पहुंच रही है यह मोदी जी की सफल रणनीति और आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब है रजनीकांत श्रीवास्तव प्रांत सहसंयोजक ने कहा कि आप सब सामाजिक एनजीओ कार्यकर्ता दिन-रात निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं आज आप सब की आवश्यकता हमें राष्ट्र की उन चुनौतियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आपको यहां पर आमंत्रित किया गया है आपके सफल संयोजन और कर्तव्य निष्ठा के बल पर राष्ट्र का अहित करने वाली भ्रष्टाचारी शक्तियों का एकत्रीकरण हुआ है कमल पर बटन दबाकर राष्ट्र को स्वालंबी विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था में अपना अहम योगदान दें विपक्ष के प्रत्याशी के परिवार से दो बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा से प्रतिनिधित्व किए हैं उनको अपने कार्यकाल का विकास बताना चाहिए आज यमुना पार में चौमुखी विकास हुआ है चाहे रेलवे क्रॉसिंग पर पुल सड़कों का चौड़ीकरण क्षेत्र का सौंदर्य करण भाजपा के शासनकाल में हुआ है समाज के सभी वर्ग को मोदी जी ने अपने योजनाओं से लाभान्वित किया है चाहे उज्ज्वल की योजना हो किसान निधि हो शौचालय हो बिना भेदभाव के सबको उपलब्ध कराया है चाहे पसमांदा मुस्लिम हो चाहे जिस भी धर्म के मानने वाले हो सबको घर देने का कार्य किया है आप सभी सामाजिक एनजीओ से अनुरोध है कि आप हमेशा क्षेत्र में बने रहते हैं ऐसे सभी नागरिकों तक आप मोदी जी की उपलब्धि पहुंचाएं क्षेत्र में कमल का फूल खिला दें। मोदी जी ने आज तक कोई चुनी हुई सरकार को गिरने का काम नहीं किया 90 बार कांग्रेस ने सरकार गिराई आपातकाल लाकर लोकतंत्र की हत्या की आज वहीं समाजवादी पार्टी कांग्रेस के गोद में जाकर बैठ गई है इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील जी रजनीकांत श्रीवास्तव शिवदत्त पटेल विनोद प्रजापति मनोज जायसवाल ओमप्रकाश नीरज शुक्ला रविंद्र तिवारी देवी प्रसाद रोहित गुप्ता रमाकांत शुक्ला आदि प्रमुख रूप से एनजीओ प्रतिनिधि सम्मिलित हुए.
2,501 2 minutes read