खींवसर- श्रीदेव जसनाथ ट्रस्ट की ओर से पांचलासिद्धा के जसनाथ आसन में छोटे बच्चों के लिए लगए गए नौ दिवसीय निःशुल्क चिल्ड्रन योगा शिविर के तीसरे दिन बुधवार को योगा, मार्शल आर्ट, खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। योग करवाने के साथ ही योगेश्वर सूरजनाथ महाराज ने बच्चों को योग व संस्कार का महत्व बताया। शिविर में सेवा दे रही इटली की शिक्षिका मार्टिना ने अंग्रेजी शिक्षण कार्य करवाया। बच्चे चित्रकला, खेलकूद, नृत्य, पूजा- सत्संग, संगीत, मंत्र उच्चारण आदि कलाओं को आनन्द के साथ सीख रहे हैं। अध्यापक जसराज, मदनलाल, खेमाराम, उमाराम, मधुराम, पार्वती, मनीषा, आदि बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में परिपक्व कर रहे हैं।
संवादाता- अमित खींवासर, नागौर,राज.
919828967336