Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमुरैना

सबलगढ़ क्षेत्र मे आवारा पशुओं का बड़ा आतंक, रहागीर हो रहे परेशान

प्रशासन नहीं दे रहा इस ओर कोई ध्यान

*संवाददाता लोकेन्द्र कुशवाह*

*सबलगढ़ *-सबलगढ़ में आवारा पशुओं का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि राहगीरों को निकलने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और जहां सब्जी की दुकान होती हैं वहां तो आवारा पशुओं का इतना आतंक है कि वाहन चालक और पैदल चलने वाले लोगों को संभल संभल कर चलना पड़ता है और किसी दिन कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती है इससे पहले भी आवारा पशुओं द्वारा कई लोगों पर हमला किया गया है और कई लोग गंभीर भी हो चुके है लेकिन प्रशासन इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है और ना ही नगर परिषद के कर्मचारी भी किसी घटना का इंतजार कर रहे हैं घटना घटित होने के बाद ही वह एक्शन में आएंगे उससे पहले उनको खतरे का अनुमान नहीं लगता कागजों में तो कई गौशाला चल रही है लेकिन धरातल पर एक भी नजर नहीं आती अगर गौशाला बनी भी है तो आवारा पशुओं को उसमें नहीं भेजा जाता कम से कम शहर से बाहर तो निकाल सकते हैं आवारा पशुओं को नहीं किसी दिन बड़ी घटना घटित हो जाएगी। साथ ही आए दिन इनके हमले में कोई ना कोई जख्मी हो जाता है और साथ ही ये सामान, वाहन आदि भी क्षतिग्रस्त कर देते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!