खापराखोल 15/5 (भोजराज बरिहा) खपराखोल ब्लॉक हरीश के लीचू गार्डन में मंगलवार को लक्षेघर गंडा समाज की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई है। जलंधर ताडी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गंडा समाज के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर पुरानी प्रखंड स्तरीय कमेटी को भंग कर नये कार्यकर्ताओं का चुनाव किया गया. सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष रूप निराकार छूरा, संपादक महिनाथ सूना, उपाध्यक्ष अशोक बाग, कोषाध्यक्ष दिलेश्वर जाल को चुना गया। कार्यकारी समिति के सदस्य के रूप में लब सूना, जलधर तांडी, राधेश्याम नाग, गौरांग बारिक, टंकधर तांडी, तपोबंत कुम्हार, जनक तांडी को चुना गया। साथ ही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांवों से बीस सदस्यों को सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में चयनित किया गया. बाद में नये अध्यक्ष श्री छूरा की अध्यक्षता में एक बैठक में समाज के सामूहिक विकास पर जोर देने पर चर्चा की जायेगी़ आगामी चुनाव में लाखे गंडा समाज के सदस्यों ने अपनी राय व्यक्त की. स्वतंत्र रूप से उपयुक्त सांसद और विधायक उम्मीदवारों के लिए वोट करें। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए.
2,571 1 minute read