ग्राम धपाड़ा विकासखंड शाहपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ
ग्राम धपाड़ा विकासखंड शाहपुर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रारंभ हो गया
वनवासी कल्याण परिषद मध्य भारत जिला बैतूल के विकासखंड शाहपुर अंतर्गत ग्राम धपाड़ा माल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जो की वनवासी कल्याण परिषद जिला बैतूल एवं सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदा पुरम के द्वारा किया गया जिसमें डॉक्टर अतुल सेठ जी के सहयोगी डॉक्टरों की टीम ने आसपास के गांव से आए रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जिसमें शुगर संबंधित रोगियों की संख्या 14 पाई गई एवं ब्लड प्रेशर के 11 बदन दर्द जोड़ों का दर्द सर्दी खांसी बुखार पेट दर्द ऐसे रोगी भी आए जिनका उपचार किया गया कुल मरीजों की संख्या 123 रही महिलाओं की संख्या 80 एवं 43 पुरुष इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित अखिल भारतीय सह स्वास्थ्य प्रमुख श्री विनोद जी कटरे प्रांत सह स्वास्थ्य प्रमुख राजेश जी बेलवंशी प्रांत ग्राम विकास प्रमुख श्री बृजलाल जी ढाकरे जिला संगठन मंत्री श्याम ठाकरे जिला विस्तारक मोतीराम यादव जिला संरक्षक श्री भूरेलाल चौहान स्थानीय सरपंच श्रीमती सुमंत्रा चौहान संघ के स्वयंसेवक नारायण यादव स्वास्थ्य पर्यवेक्षक घनश्याम धुर्वे आरोग्य रक्षक अशोक उइके आदि उपस्थित रहे