
पोरसा।भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ग्राम नंदपुर में समाजसेवी लोगों ने बेजुबान पक्षियों को पानी पीने के लिए सकोरे वह दाने पानी की व्यवस्था की गई।
ग्राम नंद का पुरा में भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए पानी पीने के लिए एक दर्जन सकोरे छाया दार बृक्षौ पर टांगे गए गर्मी के मौसम में आसपास के इलाकों में कहीं पर भी पानी पीने के लिए पक्षियों को नहीं मिल पाता है इसलिए है वे अपनी प्यास बुझा सकें इसलिए समाजसेवी विजयपाल सिंह ने आज गांव की चारों दिशाओं में एक दर्जन सकोरे टांगे इसमें अभिषेक सिंह , रामपाल सिंह, श्री कृष्णा सिंह, आदि लोगों ने सहयोग किय।