
14 वर्षीय बालक के साथ हुआ दुष्कर्म, 1 नाबालिग और 3 बालिग ने घटना को दिया अंजाम
रिपोर्टर : शिवप्रकाश
कटनी : 14 वर्षीय बालक के साथ हुआ दुष्कर्म, जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि कुठला थाना इंद्रानगर के पास एक 14 वर्षीय नाबालिग बालक के साथ 4 लड़को ने मिलकर किया दुष्कर्म करने वाले लड़को में से एक नाबालिक ओर 3 बालिग
लड़को ने घटना को दिया अंजाम , परिजन के साथ पहुचे प्रार्थी ने कुठला थाने में की शिकायत , प्रार्थी के शिकायत पर कुठला थाना पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले चारो आरोपी को किया अरेस्ट।