
रिपोर्ट – सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
May 14, 2024आ
ज सुबह करीब 6 बजे महाराष्ट्र के ठाणे जिल्हा के बदलापुर शहर पश्चिमी के वैशाली टॉकीज के सामने एक घरेलू सामान की दुकान में भीषण आग लग गई है. माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. उक्त अग्निकांड में कोई जीवीतहानि नहीं हुई। लेकिन उक्त घटना में बगल की पार्किंग में मौजूद 16 बाइकें जलने की जानकारी मिली है. घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।