ज्ञात हो कि जन्म-मृत्यु पंजीयन अधिनियम 1969की धारा 144 व महाराष्ट्र जन्म-मृत्यु पंजीयन 2000नियम क्रमांक 10अनुसार जन्म पंजीयन मे जन्म की तारीख से लेकर 15 वर्ष तक आयु तक नाम दर्ज कराने का प्रावधान है। इस नियम के कारणवश आयु सीमा निकल जाने पर नाम व अन्य बदलाव मे परेशानी होती थी। इसी को ध्यान मे रखते हुए राज्य शासन राजपत्र प्रकाशित कर 27 अप्रेल 2026तक बच्चो का नाम दर्ज कराने की सहूलियत दी।संबंधित राजपत्र को आधार मानते हुए मनपा ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र विभाग ने नियम लागू कर दिये है।इस नये नियम से शहर वासियो को लाभ मिल सकेगा। नागरिक गण संबंधित जन्म-मृत्यु पंजीयन कार्यालय से इस विषय मे और अधिक जानकरी प्राप्त कर सकते है।

2,502 Less than a minute