Uncategorizedताज़ा ख़बरें

आवास योजना के पात्र हितग्राही से ओडारगांव के सरपंच द्वारा घर बनाने का आश्वासन देकर राशि हड़पने की शिकायत पर सरपंच के विरुद्ध वसूली के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए

कोंडागांव……….13 मई 2024 कलेक्टर ने आवास योजना के पात्र हितग्राही से ओडारगांव के सरपंच द्वारा घर बनाने का आश्वासन देकर राशि हड़पने की शिकायत पर सरपंच के विरुद्ध वसूली के साथ ही आवश्यक कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही फसरगांव के प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला परिसर में बाउंड्री वॉल बनाने के लिए राशि के आहरण के लंबे समय बाद भी कार्य नहीं किए जाने पर ठेकेदार से ब्याज सहित राशि वसूली करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके साथ ही वनों के अंधाधुन दोहन पर अंकुश लगाने के निर्देश भी वन विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ ही जनदर्शन, मावा कोंडानार, पीजीएन पोर्टल, विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की और त्वरित एवं समाधानकारक निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चाली ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय उरांव सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!