Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़

संदिग्ध दशा में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

संदिग्ध दशा में फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

लालगंज, प्रतापगढ़। संदिग्ध दशा में युवक का शव फांसी के फन्दे से लटकता मिला। मामले की जानकारी होते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। घटना को लेकर मृतक के परिवार के लोग हत्या का आरोप भी लगा रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की जांच कर रही है। लालगंज कोतवाली के पूरे वक्तावर रामपुर बावली निवासी उन्नीस वर्षीय अंकुश सरोज पुत्र रामलखन सरोज जसमेढ़ा में एक आम की बाग खरीदकर उसकी रखवाली करता था। मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बाग मंे ही संदिग्ध दशा में उसका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। उधर से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने युवक का शव फांसी के फंदे से लटकते देखा तो भागकर इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। सूचना पाते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। इसी बीच मृतक के परिवार के लोग भी आ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतारकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक के दो भाई व तीन बहनें हैं। घटना को लेकर लोगों में प्रेम प्रपंच की चर्चा है। इधर मृतक के बड़े भाई राजेन्द्र सरोज ने हत्या का आरोप लगाया है। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मृतक का भाई हत्या का आरोप लगा रहा है। मामले में प्रेम प्रपंच की चर्चा भी है। जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!