अजमेरजोधपुर ताज़ा ख़बरेंबीकानेरमौसमराजस्थान

तेज गर्मी में परिंडों पर ठंडक ले रहीं गौरेया |

आज 40 डिग्री पार जा सकता है तापमान |

खींवसर- कस्बे सहित क्षेत्र में इन दिनों गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। पक्षी भी अबे परिंडो की ठंडक में बैठना पसंद कर रहे है। रविवार को ढंढोरा में गौरेया पक्षी परिंडों के सहारे गर्मी से बचाव करते नजर आए। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से पारा 40 डिग्री पार कर जाएगा।तेज गर्मी की शुरूआत से अब हर रोज तापमान में बढ़ोतरी महसूस की जाएगी। इस सप्ताह शनिवार तक पारा 40 डिग्री से ऊपर ही रहेगा। वहीं शनिवार के बाद हल्की राहत मिलेगी। गर्मी के मौसम को देखते हुए अब सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा छाने लगा है। वहीं, गर्मी के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे
हैं ।

संवादाता- अमित खींवासर, नागौर, राज.

9828967336

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!