उज्जैनताज़ा ख़बरें

श्री मंगलनाथ मन्दिर में 7 मई को गर्भगृह में भात एवं पंचामृत पूजन प्रतिबंधित रहेगा

उज्जैन। आस्था और विश्वास की पंचक्रोशी यात्रा गत 3 मई से प्रारम्भ हुई है। यात्रा कालियादेह उप पड़ाव पर होने के कारण श्रद्धालुओं/यात्रियों की संख्या अत्यधिक होने के कारण मंगलवार 7 मई को श्री मंगलनाथ मन्दिर में गर्भगृह में भात एवं पंचामृत पूजन आदि पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा तथा आने वाले दर्शनार्थियों/श्रद्धालुओं को गर्भगृह के अन्दर से प्रवेश कराया जाकर सुगमता एवं सरलतापूर्वक दर्शन कराये जायेंगे। इस आशय की जानकारी श्री मंगलनाथ मन्दिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम घट्टिया श्री करजरे तथा प्रशासक श्री केके पाठक द्वारा दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!