जनपद कुशीनगर में दिनांक 07.05.2024 से 14.05.2024 तक आयोजित लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के नामांकन हेतु पार्किंग व्यवस्था एवं रुट डायवर्जन सुबह 09.00 बजे से शाम 06.00 बजे तक प्रभावी रहेगा- पडरौना/कुशीनगर , 1. नामांकन के दौरान कसया से कस्बा पडरौना जाने वाले बड़े वाहनों के लिए नो एन्ट्री प्वाइंट रविन्द्रनगर चौराहे की जगह सरस्वती चौक रहेगा। कोई भी बड़ा वाहन सरस्वती चौक से पडरौना की तरफ नही जायेगा। 2. नामांकन के दौरान पडरौना से कसया की तरफ जाने वाले बड़े वाहनों का आवागमन छावनी और रविन्द्रनगर के रास्ते पर प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसे वाहन बड़ीनहर होते हुए मिश्रौली,रामकोला कसया होते हुए बैरिया के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेंगे। पार्किंग P1- राजनीतिक दलो/प्रत्याशियों के काफिलों के वाहनों की पार्किंग बुद्धा पार्क में की जायेगी। P2-नामांकन में लगे कर्मियों के वाहनों की पार्किंग विकास भवन के परिसर में की जायेगी। देखे नमांकन… सातवें चरण के 13 सीट महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कल से होगा नामांकन… कुशीनगर से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद विजय दुबे कल करेंगे अपना नमांकन।
2,516 1 minute read