ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

ग्‍वालियर प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखे गए डाक मत पत्र

ग्‍वालियर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती चौहान ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील्ड कराया
जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से घर-घर जाकर डलवाए गए डाक मत पत्रों को कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के डबल लॉक (स्ट्रांग रूम) में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। इस स्ट्रांग रूम में सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस भी रखे जा रहे हैं। शनिवार को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में डाक मत पत्र रखने के बाद इस स्ट्रांग रूम को सील कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार सहित सभी एआरओ मौजूद थे।
डाक मत पत्र प्रभारी एवं एआरओ श्री अशोक चौहान ने बताया कि जिन बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से प्रथम चरण में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट (डाक मत पत्र) डलवाए गए हैं वे सभी डाक मत पत्र जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2310 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान करने के लिये निर्धारित फॉर्म भरकर अपनी सहमति दी थी। इनमें से 2170 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए अपने – अपने घर से मतदान किया जा चुका है। ये सभी मत पत्र कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रखकर स्ट्रांग रूम सील किए गए हैं। साथ ही अब तक प्राप्त 14 सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस भी इन स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं।
ज्ञात हो प्रत्याशियों अथवा उनके द्वारा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत स्ट्रांग रूम खोले और बंद किए जाते हैं।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!