Uncategorizedताज़ा ख़बरें

आठ महीने से बंद पड़े हैं नल जल योजना

विभागीय अधिकारियों के भेंट चढ़ी नल जल योजना

vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट

कैमुर भभुआ जिले के चांद प्रखन्ड अंतर्गत जिगना गांव के वार्ड नं 8 में सात आठ महीने से नल जल योजना का पानी सप्लाई बंद है इस भीषण गर्मी में जहां जल स्तर लगातार नीचे की ओर जारहा है हैंडपंप,कुंवा सब सुख रहे हैं ऐसे में एक ही बीकल्प था नल जल योजना मगर यह भी विभागीय अधिकारियों के लापरवाही की भेंट चढ़ गई है यह योजना सिर्फ देखा वे के लिए ही रह गई है जिगना गांव में लगभग एक हजार की आबादी वाला गांव है जहां नल जल योजना की स्थिति बीगडने के कारण लोग एक एक बुंद पानी के लिए लोग परेशान हैं इस गांव के लोगों का कहना है कि जब नल जल योजना का काम शुरू हुआ था तो पहले कुछ महीने पानी मिला फिर पानी का आना बंद हो गया ग्रामिणों के द्वारा बताया गया कि जन प्रतिनिधियों से कहने पर बात को टाल दिया जाता है और पीएचईडी विभाग के कर्मचारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जारहा है इस विभागीय लापरवाही का ख़ामीयाजा ग्रामिणों को भुगतना पड़ रहा है सुत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जिगना गांव में नल जल की स्थिति दैनिय है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!