
*ब्यावर के मसूदा से खबर* भगवान देवनारायण की नगरी देवमाली में होगी बॉलीवुड मूवी की शूटिंग,देवमाली में जॉली एलएलबी-3 की शूटिंग की कवायद शुरू। अक्षय कुमार की टीम पहुंची मसूदा में। मसूदा के रिसोर्ट सहित ब्यावर, बांदनवाड़ा बिजयनगर की होटलें बुक। देवमाली में 28 अप्रैल के बाद शूटिंग हुई शुरू।देवमाली गांव की सजावट हुई शुरू। फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी है मुख्य कलाकार।