(जावेद खान पन्ना):- लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र के लिए जिला मुख्यालय पन्ना में चिन्हित आवश्यक सेवा श्रेणी के मतदाताओं के मतदान के लिए पोस्टल वोटिंग सेन्टर (पीवीसी) बनाया गया है। कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21 मंे स्थापित पीवीसी में ऐसे श्रेणी के मतदाता 22 अप्रैल तक मतदान कर सकते हैं। शनिवार को प्रथम दिन 9 मतदाताओं ने पीवीसी पहंुचकर डाक मतपत्र से वोट डाला। अग्निशमन सेवा एवं पत्रकार जिन्होंने डाक मतपत्र के जरिए मतदान के लिए आवेदन किया था, वे शेष दो दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाम्बर मिश्र के मार्गदर्शन में चिन्हित आवश्यक सेवा श्रेणी के मतदाताओं के लिए पीवीसी बनवाया गया है। आज सेन्टर में संपूर्ण कार्यवाही नोडल अधिकारी डाक मतपत्र समीक्षा जैन, सहायक रिटर्निंग अधिकारी संजय कुमार नागवंशी, तहसीलदार अखिलेश प्रजापति एवं नायब तहसीलदार शशिकांत दुबे द्वारा केन्द्र पर उपस्थित रहकर संपन्न कराई गई।
2,505 1 minute read