
हरी नगर में हो रही है दूषित जिला पूर्ति, खाना बनाने के लिए महिला परेशान, कैसे पिए इस बदबूदार पानी को
अलीगढ़ । केपी इंटर कॉलेज के पास हरिनगर में पिछले 15 दिनों से घरों में गंदे पानी की आपूर्ति की जा रही है । लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए परेशान हैं । उन्हें बाहर से पानी खरीदना पड़ रहा है । उनका कहना है कि इस बदबूदार पानी को कैसे पीएं ।
गर्मी बढ़ते ही शहर में कई जगहों पर पानी की किल्लत शुरू हो गई है । ऐसे में वार्ड नंबर -18 के हरिनगर में पिछले 15 दिनों से दूषित जलापूर्ति हो रही है । काले , पीले रंग के इस पाने से उठती दुर्गंध लोगों के मन में खिन्नता पैदा कर रही है । महिलाओं का कहना है कि इस गंदे पानी से खाना भी नहीं बना सकते ।
पीने के लिए पानी बाहर से खरीदना पड़ रहा है । क्षेत्रीय वाशिंदों की मानें तो समस्या की मौखिक तौर पर शिकायत पार्षद से की है लेकिन अभी तक कोई समधान नहीं हुआ है ।