
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर में इवीएम सुरक्षा और चुनाव की तैयारी की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार ने की लोकसभा चुनाव के सफल संपादन हेतु गठित कोसांगो के वरिय पदाधिकारीयों के साथ समिक्छा बैठक शुक्रवार को हुई लोकसभा आम निर्वाचन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी स्तरों पर पहले से ही बेहतर तैयारी पूर्ण करने को लेकर कयी आवश्यक निर्देश दिए ईवीएम डिस्पैच सेन्टर ईवीएम की कमिशीनिंग गुणवत्तापूर्ण पी 2 एवं पी 1 के विधानसभा वार डिस्पैच एवं वाहनों की उपलब्धता तथा ईवीएम की सुरक्क्षा की तैयारी की समीक्षा की गई और संबंधित पदाधिकारियों को कयी आवश्यक निर्देश दिए गए नोडल पदाधिकारी एस एस टी को चेक पोस्टों पर लगा तार गहन तलाशी करने का निर्देश दिया रोको टोको अभीयान के तहत वाहनों के चेकिंग में तेजी लाने का निर्देश दिया बैठक में अपर समाहर्ता कैमूर ओमप्रकाश मंडल अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ भुमी सुधार उप समाहर्ता भभुआ नोडल पदाधिकारी कर्मी कोषांग वाहन कोषांग वैलेट पेपर सहित सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी मौजूद रहे