Uncategorizedताज़ा ख़बरेंथाणेमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र के बदलापूर शहरं के कई हिस्सों में बिजली गुल, गर्मी में लोगों का हाल बेहाल

रिपोर्ट- सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता

दिनांक: 19 एप्रिल 2024

महावितरण अधिकारियों की खराब योजना के कारण महाराष्ट्र के ठाणे जिल्हा के बदलापूर शहरं के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। पिछले चार-पांच दिनों से बदलापूर शहर का आधा हिस्सा अंधेरे में रहने से नागरिकों में काफी आक्रोश है. इसके चलते नागरिक महावितरण विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. इस तरह की बात से नागरिकों में काफी आक्रोश फैल गया है.

इस समय गर्मी के दिन हैं, अतः विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखना आवश्यक है। लेकिन महावितरण की खराब योजना के कारण बार-बार बिजली कटौती हो रही है. अगर बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी इस घटना पर तत्काल रोक नहीं लगाते हैं तो नागरिकों के आक्रोश से इंकार नहीं किया जा सकता है.शहर का तापमान चालीस पार कर रहा है. रात में भी तापमान 30 से 35 डिग्री रहने से नागरिकों को अधिक परेशानी हो रही है. इसलिए सभी लोग दिन के साथ-साथ रात में भी शरीर की गर्मी से बचने के लिए एसी और कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में शहर में कई तरह की बिजली कटौती हो रही है. इससे ऐसी स्थिति बन रही है कि न तो घर में रह सकते हैं और न ही घर से बाहर जा सकते हैं। बेलवली, कात्रप, हेद्रपाडा और शिरगाव क्षेत्र के नागरिकों को पिछले कुछ दिनों से ऐसा ही अनुभव हो रहा है। बिजली नहीं रहने से बच्चों, बूढ़ों, मरीजों को भारी परेशानी हुई.

बार-बार बिजली कटौती के कारण नागरिकों को बिजली के उपकरण बंद रखने पड़ते हैं। पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो गया है. साथ ही दुकानदारों और विभिन्न उद्योगों वाले व्यवसायियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. कुल मिलाकर, सभी कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन इतने गंभीर मुद्दे को महावितरण के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. ऐसे में आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.पिछले कुछ हप्तोसे में बिजली की समस्या बनी हुई है। महावितरण अधिकारियों द्वारा योजना की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ग्राहकों के सामने बड़ी दिक्कतें आ रही हैं. बदलापूर शहरं में अगर महावितरण को लोड शेडिंग ही करनी है तो कम से कम टाइम टेबल तो तय कर लें, रात में बिजली गुल करकें जनता को क्यों परेशान कर रहे हैं.और सभी नेता चुनाव में व्यस्त है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!