वीर अतुल कुमार जैन बने अध्यक्ष जैन मिलन
जैन मिलन अलीगढ़ की एक आमसभा बुधवार को खिरनीगेट स्थित बड़े जैन मंदिर प्रांगण में हुई । जहां अतुल कुमार जैन को अध्यक्ष चुना गया । पिछले सप्ताह अध्यक्ष पद का दायित्व देख रहे विनोद कुमार जैन का बीमारी के चलते निधन हो गया । तब से यह पद रिक्त चल रहा था । भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन गढ़ी की देख रेख में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई । सदन की ओर से अध्यक्ष पद पर आम सहमति से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा गया । इसके बाद सुरेश कुमार जैन गढ़ी ने अतुल कुमार जैन को अध्यक्ष बनाने की घोषणा की । इनका कार्यकाल एक वर्ष का होगा । नीरज जैन अब कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे । मंत्री प्रदीप कुमार जैन , कोषाध्यक्ष आदर्श कुमार जैन को चुना गया है । नव निर्वाचित अध्यक्ष अतुल कुमार जैन का माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया ।
भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश कुमार जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष आदर्श जैन, प्रदीप कुमार जैन मंत्री जी, डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ट्रस्टी भारतीय जैन मिलन फाउंडेशन, वीर अतुल कुमार जैन, हरिशंकर जैन आदि उपस्थित रहे।