अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अर्ध सैनिक बल ने निकाला फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव की रखेंगे निगरानी

  •  राकेश सोनी /सीधी मध्यप्रदेश                                 जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस तथा अर्धसैनिकों बलों ने किया फ्लैग मार्च
    ———

लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस तथा अर्ध सैनिक बलों द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र वर्मा की अगुवाई में नगर पालिका परिषद सीधी में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर नीलेश शर्मा, एसडीओपी गायत्री तिवारी सहित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ वर्मा ने बताया कि जिले में सभी स्थानों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। संवेदनशील स्थानों में रात्रि में भी गस्त की जा रही है। शांतिपूर्ण निर्वाचन में किसी भी प्रकार की बाधा को स्वीकार नहीं किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अंतिम 72 घंटों के प्रोटोकॉल के तहत गस्त एवं निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!