
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस लाईन एवं बॉर्डर होम गार्ड परिसर में स्थापित डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया
पुलिस एवं बॉर्डर होम गार्ड सुरक्षाकर्मी सुविधा केन्द्र पर डाल रहे थे डाक मतपत्र
संवाददाता : कोजराज परिहार/जैसलमेर
जैसलमेर 6 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत पुलिस एवं बॉर्डर होम गार्ड सुरक्षाकर्मियों के डाक मतपत्र करने की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन विभाग द्वारा पुलिस लाईन एवं बॉर्डर होम गार्ड परिसर में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया | इसी कड़ी में रविवार, 14 अप्रेल को पुलिस लाईन में स्थापित डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र पर पुलिस कार्मिकों ने डाक मतपत्र डाले ।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) प्रताप सिंह ने पुलिस लाईन डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया एवं वहां की गई डाक मतपत्र व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वहां पुलिस कर्मियों द्वारा लाईन में खड़े होकर डाक मतपत्र डालने की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होंने बॉर्डर होम गार्ड परिसर में भी डाक मतपत्र सुविधा केंद्र का औचक निरीक्षण किया एवं वहां की गई डाक मतपत्र व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र के प्रभारी हेमाराम जरमल को निर्देश दिये कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना में डाक मतपत्र प्रक्रिया को सावधानी से सम्पन्न कराएॅं। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुन्नीराम बागड़िया, युआईटी सचिव, जितेन्द्रसिंह नरुका, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता अशोक गोयल भी उपस्थित थे। बॉर्डर होम गार्ड परिसर में होम गार्ड सुरक्षाकर्मियों के लिए डाक मतपत्र व्यवस्था के बारे में कमांडेंट दौलतसिंह ने जानकारी प्रदान की |
जिlला निर्वाचन अधिकारी ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप सिंह ने थईयात फांटा पर स्थापित एसएसटी चेक पोस्ट का भी आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां पर वाहनों की की जा रही चेकिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली एवं प्रभारी को निर्देश दिए की वे चुनाव की नजदीकता को देखते हुए वाहनों की गहनता के साथ जाँच करे | प्रभारी भवानी सिंह ने चेक पोस्ट पर की जा रही वाहनों की चेकिंग की स्थिति की जानकारी दी |
—-००००—–