
मंझौल थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि आज शनिवार के दिन मंझौल थाना के परिसर में जनता दरवार का आयोजन किया गया जिसमें मंझौल थाना छेत्र से एक आवेदन आया जिसको स समय ऑन द स्पोर्ट सोल्भ कर दिया गया । उहिं आवेदन देने वाले के चेहरा पर खुसी दिखने को मिला ।
मंझौल थाना में नवपदस्थ थाना अध्यक्ष के व्यवहार से आम जन का पुलिस पर भरोषा बढ़ते नजर आ रहा है । जिससे पूरे थाना छेत्र के जनता में हर्ष का माहौल बना है ।