
उज्जैन / खाचरोद। भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष आदरणीय डा.एन.पी. सिंह के उज्जैन आगमन पर लोकमान्य तिलक विद्यालय उज्जैन में एक दिवसीय व्याख्यान आयोजित हुआ। जिसमे उज्जैन के लगभग सभी अशासकीय विद्यालयो ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। व्याख्यान के पूर्व सिंह ने भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने व्याख्यान के दौरान उपस्थित सभी निजी विद्यालयो को भारतीय शिक्षा बोर्ड से शिक्षा क्यों अनिवार्य हो इस हेतु जानकारी दी, साथ ही विद्यालय संचालकों ने भी इसमें अपनी सहमति जताई । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रांतीय टीम श्रीकृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, श्री प्रेमारामजी पुनिया, डॉ महेंद्र परमार, अनंत जोशी, संजय शर्मा, गजेंद्र मांडीवाल, डॉ अजय वक्तारिया, श्रीमती श्रुति पैंठने आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन पतंजलि योग समिति जिला उज्जैन, महिला पतंजलि योग समिति, किसान सेवा समिति,युवा भारत, भारत स्वाभिमान जिला उज्जैन ने किया ।