Uncategorizedताज़ा ख़बरें

बरडीहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया।

मझिआंव : ईद एवं रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया।जिसमें मझिआंव थाना परिसर में बीडीओ शतीश भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

मझिआंव :

 

ईद एवं रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर मझिआंव एवं बरडीहा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक किया गया।जिसमें मझिआंव थाना परिसर में बीडीओ शतीश भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में बीडीओ शतीश भगत ने ईद पर्व 11 अपैंल को एवं राम नवमी पवॅ 17 अपैंल को सभी समुदायों को मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने का आग्रह किया।वहीं कार्य पालक पदाधिकारी शैलेश कुमार ने भी बताया कि सभी लोग इस पर्व को बिना कोई विवाद के सभी समुदाय मिल कर मनायें

।वहीं तलशबरिया पंचायत के पूर्व मुखिया अमरूदीन खां ने पुलिस प्रशासन को बताया कि अखौरी तहले एवं तलशबरिया मोड़ तक राम नवमी का अखाड़ा आने -जाने पर विवाद की संभावना बनी रहती है,उधर महाबीर झंडा , अखाड़ा नहीं ले जाने तथा झंडा को नहीं गाड़ने का आग्रह किया,इसपर राम-जानकी अखाड़ा के विवेक सोनी ने पुलिस प्रशासन को बताया कि आखिर सार्वजनिक स्थल पर यहां क्यों नहीं झंडा जाएगा एवं क्यों नहीं झंडा गाड़ा जाएगा,इसपर युवा समाज सेवी मारूति नंदन सोनी ने बताया कि दोनों समुदाय मिलजुलकर

काम करें तथा वहां तक अखाड़ा झंडा जाएगा परन्तु दुसरे समुदाय के मामले में कोई चर्चा नहीं अपने श्री राम भगवान का जयकारा मनाते हुए अखाड़ा निकाला जाएगा,इधर निवर्तमान नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी ने बताई कि वैसा कोई विवाद नहीं करें जिससे एक दुसरे समूदाय को आघात पहूचे,प्रभारी थाना प्रभारी संजय कुमार मुंडा ने बताया कि शांति एवं सभा पूर्ण वातावरण में दोनों समुदाय के लोग अपना-अपना पर्व को मनाई तथा जहां भी असामाजिक तत्वों के द्वारा वैसा स्थिति उत्पन्न किया जाता है ,तुरंत पुलिस को सूचना दें तथा जहां पर विवादित स्थल है वहां पुलिस का व्यापक प्रबंध किया जाएगा।

 

 

 

 

वहीं बरडीहा थाना परिसर में भी पिस कमेटी की बैठक जिपस अर्चना प्रकाश की अध्यक्षता में की गई।जहां सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से दोनों समुदाय को पवॅ मनाने का आग्रह थाना प्रभारी के द्वारा किया गया।

इस मौके पर राधा कृष्ण मंदिर के महंत केशव नारायण दास, प्रभारी थाना प्रभारी संजय कुमार मुंडा,एस आई चंदन कुमार प्रधान, एएसआई आलोक कुमार,बरडीहा थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव,संजय कमलापुरी,अशोक कमलापुरी,दीपक माली ,पूर्व मुखिया इंदल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रमेश कुमार पासवान, मसीहुद्दीन खान, जिया उल हक्क खां,पिंटू खां सहित मझिआंव एवं बरडीहा थाना क्षेत्र के अन्य सम्मानित सदस्य एवं अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित थें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!