

—
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अशोकनगर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी वितरण केन्द्रों के कार्यालय एवं विधुत बिल भुगतान काउंटर सामान्य दिनों की भांति अवकाश के दिन शनिवार एवं रविवार में भी खुले रहेंगें, जिससे उपभोक्ता अपना विधुत बिल नियत तिथी पर उपभोक्ता बिल जमा कर सकते है विच्छेदन एंव विलंव शुल्क से बचा जा सकें।