—
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ.नेहा जैन के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वीप गतिविधियां अंतर्गत मतदाताओं की शत-प्रतिशत मतदान में भागीदारी हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। नगर परिषद मुंगावली द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्कूली छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाया। साथ ही मतदाताओं से अपील करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए 07 मई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत भागीदारी करने की अपील की।