नगर पंचायत सुकरौली व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता द्वारा सुकरौली चौकी प्रभारी संदीप सिंह क़ो किया साल और बुके देकर सम्मानित l ठठेरा गैंग को अल्प समय में गिरफ्तार करने पर व्यवसायों द्वारा पुलिस की संयुक्त टीम क़ो सम्मानित किया गयाl व्यवसाईयों ने पुलिस चौकी पर बैठक कर मार्केट में आये दिन जाम की समस्या का निवारण,पर चर्चा की गईं व सी,सी टीवी कैमरा लगवाने पर जोड़ दिया गया l अपनी दुकान की सुरक्षा स्वयं ,करने की चर्चा पर बात की गई lजिसमे सुकरौली चौकी प्रभारी सन्दीप सिंह के द्वारा रात में गश्त बढ़ाने की बात कहीं गईं ,lऔर साथ मे सभी व्यापारी से सहयोग की अपील किया गयाl साथ ही चौकी इंचार्ज द्वारा सनातनी त्यौहार होली क़ो शांति पूर्वक मनाने के लिए आग्रह किया । जिसमें नपा अध्यक्ष राजनीतिक कश्यप, वरुण जायसवाल, दिनेश सिंह, दीपक गुप्ता, महेश गुप्ता, साथ में नगर के सभी व्यापारी उपस्थित रहे जिसमे सुरेश गुप्ता, सत्यप्रकाश गुप्ता वरुण जायसवाल बैजू मद्धेशिया संजीव जायसवाल, रामप्रवेश कश्यप,मनोज यादव राजेश सिंह अंकित मद्धेशिया, संतोष सिंह वीरू मद्धेशिया, राकेश शर्मा अभिषेक जायसवाल कन्हैया वर्मा कान्हा श्रीवास्तव दिलीप जायसवाल,इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
0 1 minute read