Uncategorizedताज़ा ख़बरें

विश्नोई समाज के जंभेश्वर मेले में उमड़ा जनसैलाब

फलोदी जिले के जाम्भा ग्राम में आज विश्नोई समाज का मेला लगा जिसमें हजारों की तादाद में लोग पहुंचे तथा गुरु जंभेश्वर भगवान के जम्भसरोवर में स्नान कर आपनी मनोकामनाएं पूरी की गुरु जंभेश्वर भगवान द्वारा बताए गए 29 नियमों अनुसार संत महात्मा ने 120शबदो को पढ़कर पाहल बनाया तथा सभी सदस्यों ने संतों के हाथ से पाहल लेकर खुशी मनाई गई

गुरु जंभेश्वर भगवान के जम्भसरोवर जांभोलाव में संत महात्मा द्वारा परिक्रमा देकर विश्नोई समाज के 29 नियमों के अनुसार मंदिर परिसर में 120 शब्दों से पाहल बनाया गया तथा सभी लोगों को सत के हाथ से पाहल देकर नशा मुक्त की शपथ दिलाई तथा विश्नोई समाज हमेशा ही पर्यावरण प्रेमी रहे हैं तथा वन्य जीव के लिए हमेशा अपने प्राण न्यौछावर करते आए हैं

Show More
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!