*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*
*@ संदीप सिंह@
सुबह से गायब किशोर छात्र का कुएं में मिला शव
उडैयाढीह 13 वर्षीय छात्र संदीप गुप्ता का कुएं में मिला शव ।
सुबह से ही बच्चे को खोजने में जुटे रहें परिजन।
परिजनों के मुताबिक कई दिनों से घर से भाग जाने की करता रहा बातें।
मृतक छात्र संदीप की तबीयत ठीक न होने से परिजन करा रहे थे इलाज़ ।
आज सुबह लगभग साढ़े छः बजे के करीब घर से हो गया था लापता।
लापता होने से परिजन आस पास के क्षेत्र व नात रिस्तेदार के यहां लगे रहे खोजने में।
परिजनों को सताने लगी थी अनहोनी की शंका ,
घर के समीप कुएं में झांकने लगे परिजन, तो मिला संदीप का शव
शव को देखते ही मच गया परिजनों में कोहराम, रो रो कर हो गया है परिजनों बुरा हाल।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस, जुटी जांच पड़ताल में।
पीएम कराने हेतु शव को लेकर गई स्थानीय पुलिस।
पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत उडैयाढीह बाजार निवासी रमेश गुप्ता के यहां की है घटना ।