Uncategorizedताज़ा ख़बरें
Trending

लाइनमैन दिवस समारोह संपन्न लाईनमैनों को सुरक्षा हेतु दिलाई गई शपथ

रविे चक्रवती केवलारी 

सिवनी केवलारी/मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के टी.एल.एम. उपसंभाग सिवनी मुख्यालय में लाईनमैन दिवस समारोह (4 मार्च) को सम्पन्न हुआ जिसके एस.के. गायकवाड़ मुख्य अभियंता (उच्च दाब- संधारण) म.प्र.पॉ.ट्रां.कं.लि. जबलपुर एवं कार्यपालन अभियंता सिवनी विकास कुमार भारिया, सहायक अभियंता टी.एल.एम. सिवनी सुनील कुमार नाडेकर, सहायक अभियंता (परीक्षण) सिवनी संदीप दमाहे एवं परीक्षण संभाग के सभी सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता की उपस्थिती में मनाया गया ।
एस.के. गायकवाड़ मुख्य अभियंता (उच्च दाब- संधारण) म.प्र.पॉ.ट्रां.कं.लि. जबलपुर द्वारा तिलक, माला एवं श्रीफल से राधेश्याम वैद्य, आनंद कुमार कुपाले, भागचंद ककोड़िया, दिनेश कुमार सनोडिया, धनपाल कटरे, हेमंत गिरी गोस्वामी, इमरत सिंह मेरावी, जितेंद्र पटले, संतोष कुमार साहू, तोपेश हिरेंद्रवार, भूमेंद्र गढ़पाल, मुकेश कुमार लानगे, मो. इरफान कुरैशी, राम उईके, योगेश कुमार मेश्राम, अनुप्रास अहरवार, छबिन्द्र हरिनखेड़े, संजय कुमार लिल्हारे, मनोज कुमार भारती, प्रहलाद कुमार डहेरिया, हरेंद्र कुमार भोयर, हेमंत चंद्रवंशी, मोहित चौबे, विनीत बिठले का स्वागत एवं सम्मान किया गया है ।

स्वागत पश्चात उपस्थित सभी के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया । इसके पश्चात एस.के. गायकवाड़ मुख्य अभियंता (उच्च दाब- संधारण) म.प्र.पॉ.ट्रां.कं.लि. जबलपुर द्वारा सभी उपस्थित लाईनमैनों को सुरक्षा हेतु शपथ दिलायी गयी ।

मुख्य अभियंता (उच्च दाब- संधारण) म.प्र.पॉ.ट्रां. कं.लि. जबलपुर द्वारा माननीय प्रबंध संचालक सुनील तिवारी साहब का संदेश वाचन किया गया । उपस्थित स्टाफ में दिनेश कुमार सनोडिया, धनपाल कटरे, संतोष कुमार साहू, मनोज कुमार भारती द्वारा अपना अनुभव साझा कर लाईन में आने वाली मैदानी समस्याओं से अवगत कराया । तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संबोधन एवं अपने उदगार व्यक्त किये । माननीय मुख्य अभियंता (उच्च दाब- संधारण) म.प्र.पॉ.ट्रां.कं.लि. जबलपुर द्वारा लाईनमैनों के कार्यों की सराहना करते हुये उनका आभार व्यक्त किया गया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!