Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

नवपदस्थ कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश

बलौदाबाजार । नवपदस्थ कलेक्टर के.एल. चौहान ने गुरुवार को पदभ्रर ग्रहण करने के उपरांत संयुक्त जिला कार्यालय भवन में संचालित विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने उप संचालक समाज कल्याण कार्यलय एवं कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष का निरीक्षण करते हुए उप संचालक समाज कल्याण को जिले के दिव्यांगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
नवपदस्थ कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश
नवपदस्थ कलेक्टर ने विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश
उप संचालक समाज कल्याण श्री अरविंद गेडाम ने बताया कि वर्तमान में एक दिव्यांग को मोटराइज्ड ट्राइसिकल मरम्मत कार्य का प्रशिक्षण देकर मिस्त्री के रूप में रखा गया है जिसे मासिक पारिश्रमिक का भुगतान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री चौहान ने राजस्व विभाग अंतर्गत भू अभिलेख, वित्त शाखा, अनुवाद शाखा, नाजरात शाखा ,पुराना अभिलेख शाखा आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत नम्रता जैन, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, अपर कलेक्टर व्हीसी एक्का सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!