मध्यप्रदेशसागर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निकाय क्षेत्र में दो जगहों पर हुआ हितलाभ वितरण का आयोजन

सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अनोखी पहल है

आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। नगरीय निकाय क्षेत्र अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार की जनहितेशी योजनाओं का लाभ वितरण कार्यक्रम किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा एक अनोखी पहल और कार्यक्रम है जिससे जनसमुदाय को सरकार द्वारा चलाई जा रहीं शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी सहित मौके पर ही कई हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जा रहा है, आम नागरिकों को इस तरह के कार्यक्रमों से शासन की विभिन्न योजनाओं की सटीक जानकारी सहित योजनाओं में प्रवेश करने की प्रक्रिया से अवगत कराया जाता है। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि लखनसिंह ने लगभग तीस हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का हितलाभ वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना,लाडली लक्ष्मी योजना सहित महिला स्व सहायता समूह जैसी अनेकों योजनाओं का हितलाभ सीधे हितग्राही को पहुंचाया गया। कार्यक्रम का प्रथम आयोजन महाकाली मंदिर टीनशेड में किया गया, जहां लोगों को हितलाभ वितरण किया गया तत्पश्चात तहसील प्रांगण में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि लखनसिंह, जनप्रतिनिधि, स्थानीय पार्षदों सहित नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती नन्हीबाई अहिरवार,उपाध्यक्ष राहुल चौधरी मुख्य नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह सहित राजस्व शाखा के प्रभारी विभिन्न शासन की योजनाओं से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी सहित अनेकों गणमान्य नागरिकों के अलावा लाभार्थी, हितग्राही एवं स्थानीय निकाय क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!