Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंप्रताप गढ़
Trending

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रमोद तिवारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस। प्रतापगढ़।

प्रमोद तिवारी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारत जोड़ो नया यात्रा को लेकर प्रमोद तिवारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस। प्रतापगढ़।
नमस्कार
स्वागत है हमारे चैनल वंदे भारत में,
मैं हूं विकास मिश्रा आज की मुख्य खबर भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर प्रमोद तिवारी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रमोद तिवारी ने कहा राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा जिसकी शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से किया गया
यह यात्रा मुंबई जाएगी जहां भारत छोड़ो आंदोलन की नारा दिया गया था।भारत जोड़ो न्याय यात्रा करीब 8:30 बजे 19 फरवरी को प्रतापगढ़ घंटाघर चौक पर पहुंचेगी।जिसकी शुरुआत देल्हूपुर सकरा में प्रवेश करेगी जो भूपिया मऊ होते हुए भगवा चुंगी प्रस्तावित घंटाघर चौक से अंबेडकर मूर्ति जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय होते हुए विश्वासगंज से होते हुए मोहनलालगंज से सरदारपुर होते हुए लालगंज में प्रवेश करेगी और फिर लालगंज से गुलशन नाथ धाम होते हुए जंगीपुर कटरा होते हुए अमेठी गौरीगंज के समीप एक बाबूगंज में सभा होगी
इसके बाद गांधी इंटर कॉलेज सांगीपुर में लंच किया जाएगा प्रतापगढ़ से जनता से संपर्क करते हुए निकल जाएंगे राहुल गाँधी
रानीगंज,कुंडा,बिहार होकर यह यात्रा नहीं जाएगी यह यात्रा भारत जोड़ो न्याय यात्रा है समाज राजनीतिक स्वार्थ के लिए या जाति धर्म के क्षेत्र में नहीं आता है मणिपुर में क्षेत्र के नाम पर हो रहा देश बांटने का प्रयास
जिसे रोकने के लिए कांग्रेस की कोशिश भारत जोड़ने का प्रयास का नेतृत्व कर रहे हैं राहुल गांधी प्रतापगढ़।
पहली यात्रा पंडित जवाहरलाल नेहरू की देखी गई थी प्रतापगढ़ में।
जो देश के आजादी के पहले हुई थी जिसमें पंडित रुरे गांव गए थे
उसे समय भी ऐसी ही परस्थिति थी
प्रमोद तिवारी ने कहा आज भी वैसी ही परिस्थिति भारत देश का है।
आज वही यात्रा राहुल गांधी इस उद्देश्य के साथ यात्रा निकाल रहे हैं।
प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ की जनता से अपील किया की वही उत्साह एक बार फिर से एकजुट होकर न्याय यात्रा को सफल बनाएं।
एक बार फिर से बेरोजगारी की गुलामी से महंगाई की गुलामी से तमाम गुलामी से आजादी दिलाएंगे।
प्रमोद तिवारी ने कहा पुलवामा में जो हत्याकांड हुआ जिसका कोई जांच नहीं हो पाया पुलवामा में हुए शहीद वीर सैनिकों को शत-शत नमन करते हैं।
प्रमोद तिवारी ने कहा किसान आंदोलन पहले जो हुआ था करीब 700 जाने गई थी उस पर बैठक हुई न्यूनतम समर्थन मूल्य हो जाएगा लेकिन आज तक नहीं हो पाया।
प्रमोद तिवारी ने कहा मैं तो न्यूनतम मूल्य समर्थन के लिए गारंटी दे रहा हूँ।अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो हम गारंटी देते हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू होगी
प्रमोद तिवारी ने सरकार से जवाब मांगते हुए पूछा कि अब तक समर्थन मूल्य क्यों नहीं लागू हुआ।
प्रमोद तिवारी ने कहां किसान धरती का भगवान है उसे पर गोली ना चलाएं उन्हें ससम्मान दिल्ली आने देना चाहिए अगर धरना देना चाहे तो सरकार को उन्हें स्थान देना चाहिए
प्रमोद तिवारी ने कहा किसान की मांग का कांग्रेस पार्टी भरपूर समर्थन करती है।
ऐसे खबर के लिए हमारे चैनल वन्दे भारत को फॉलो करें
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!